Thursday, November 20, 2025
Homeकुल्लू733.7 ग्राम चरस सहित 2 आरोपी गिरफ़्तार

733.7 ग्राम चरस सहित 2 आरोपी गिरफ़्तार

दो अलग-अलग मामलों में हुई गिरफ्तारी

रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला कुल्लू के अंतर्गत आने वाली पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में 2 आरोपी चरस सहित गिरफ्तार किए गए हैं।डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को की धर-पकड़ जारी है। ताकि इस बुराई पर रोक लगाई जा सके। 

मामले को लेकर जानकारी देते हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि इनमें से एक मामला पतलीकुल का है, जहां 15 मील के पास पुलिस ने गश्त के दौरान 23 वर्षीय युवक को 498 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। आरोपी मनोज कुमार (23) पुत्र अमर चन्द गांव फलटनाला,  डा. बजौरा तहसील भुन्तर से ताल्लुक रखता है।

 वहीं दूसरा मामला मनाली का है, जहां 22 वर्षीय युवक को 235.700 ग्रा. चरस के साथ पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। आरोपी तनुज उर्फ़ अब्बू (23 वर्ष) पुत्र जय सिंह, गांव ओडिधार, पोस्ट ऑफिस कोठी, तहसील आनी ज़िला कुल्लू से है। दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत संबंधित थानों में मामला दर्ज़ करते हुए आगामी जांच की जा रही है। 

Most Popular