तहसील सुन्नी के ग्राम पंचायत चलाहल के मांदरी के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जानकारी के अनुसार तहसील सुन्नी के ग्राम पंचायत चलाहल के दोहरी नाला मांदरी के पास समय करीब 5-45 बजे गाड़ी न0 HP03 – 2015 सड़क से करीब 400 मीटर नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। गाड़ी शिमला से बसन्तपुर की तरफ जा रही थी। कार में दो व्यक्ति सवार थे। इस दुर्घटना में तारा पत्नी महेन्द्र पाल गांव चैंदल डाकघर बसन्तपुर तहसील सुन्नी उम्र 42 साल की मौका पर मृत्यु हो गई है जबकि कार चालक महेन्द्र पाल पुत्र उमा दत गांव चैंदल डाकघर बसन्तपुर तहसील सुन्नी उम्र 48 साल को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने मौका से उठाकर इलाज के धामी अस्पताल ले गए है। थाना सुन्नी से पुलिस मामले की तफ्तीश के लिए मौका को रवाना हो गई है।
पुलिस मौका को रवाना हो गई है।