Friday, July 25, 2025
Homeकुल्लूबिजली महादेव रोपवे विरोध प्रर्दशन के दौरान बाज़ार नहीं होगा बंद :...

बिजली महादेव रोपवे विरोध प्रर्दशन के दौरान बाज़ार नहीं होगा बंद : दिनेश सेन 

 

व्यापार मंडल कुल्लू आया बिजली महादेव रोपवे के पक्ष में

 रेणुका गौतम, कुल्लू : बिजली महादेव में बनने वाले रोपवे को लेकर हो हल्ला दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है जहां एक धड़ा इसके पक्ष में सामने आ रहा है, तो वहीं दूसरा धड़ा बिजली महादेव रोपवे के विरोध में आकर खड़ा हुआ है। इसी बात को लेकर आज कुल्लू व्यापार मंडल द्वारा भी एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह फैसला दिया गया है कि कुल्लू व्यापार मंडल इस रोपवे के पक्ष में है।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल कल्लू के अध्यक्ष मदन सूद कहा कि यह सर्व विदित है कि क्षेत्र में फोरलेन के पश्चात कल्लू के मुख्य बाज़ार का व्यापार काफी गिरा है। लेकिन यदि रोपवे लगता है तो इस क्षेत्र का गिरा हुआ व्यापार वापस पटरी पर आ जाएगा। अतः ऐसे में वह का विरोध कतई नहीं करते बल्कि उसका समर्थन करते हैं। साथ ही उनका यह भी कहना है कि यदि बात देव नीति की है तो वह पूरी तरह इसके साथ है क्योंकि बिजली महादेव रोपवे के लिए बिजली महादेव के क्षेत्र की 1 इंच भी जमीन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। 

  इस मौके पर कुल्लू व्यापार मंडल के मुख्य प्रवक्ता दिनेश सेन ने कहा कि भाजपा द्वारा 25 जुलाई को रोपवे के विरोध में बड़े स्तर का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन कुल्लू व्यापार मंडल यह घोषणा करता है कि वह इस विरोध के दौरान किसी भी तरह का बंद को स्वीकार नहीं करेंगे, यही फैसला आज की मीटिंग में लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि देश में बहुत से ऐसे धार्मिक स्थल जैसे मणिमहेश और केदारनाथ इत्यादि है जहां पर श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर जैसी सुविधाएं हैं, ताकि श्रद्धालु वहां आसानी से पहुंच सके। तो रोपवे भी उसी तर्ज पर बनाया जा रहा है, ऐसे विकास की सराहना करनी चाहिए।

Most Popular