Wednesday, October 15, 2025
Homeकुल्लूदो माह पहले बना बंजार घाटी का मंगलौर पुल क्षतिग्रस्त

दो माह पहले बना बंजार घाटी का मंगलौर पुल क्षतिग्रस्त

बडे़ वाहनों की आवाजाही रुकी

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला में भारी बारिश आज यहां तो कल वहां कुछ न कुछ नुकसान देती दिख रही है। आज बंजार क्षेत्र में पड़ने वाला मंगलौर पुल भारी बारिश के चलते नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। अब फिलहाल बड़े वाहनों की आवाज बंद कर दी गई है, जबकि छोटे वाहनों के लिए अभी भी यहां सुचारू रूप से चल रही है।

तकरीबन दो-ढाई महीना पहले इस नदी पर बना पुल भारी भरकम वाहन के गुजरने के कारण धराशई हो गया था, जिसके पश्चात पुल का पुनः निर्माण किया गया। और तब जाकर यहां वाहनों की आवाजाही शुरु हो पाई थी। लेकिन आज इस पुल को सपोर्ट करने वाला डंगा यहां बह रही तीर्थन नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। गौरतलब है कि क्षेत्र में यह पुल बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह पुल बंजार और आनी सहित आसपास के बहुत से स्थानों को आपस में जोड़ता है।

Most Popular