कहा किसी भी खबर की सटीकता और विश्लेषण सबसे अहम कार्य
रेणुका गौतम, कुल्लू : “आज के समय में एडवांस टेक्नोलॉजी ने मनुष्य जीवन के हर एक पहलू पर अपना विशेष प्रभाव छोड़ा है। जीवन का कोई भी भाग आधुनिक टेक्नोलॉजी से अछूता नहीं है और यदि बात पत्रकारिता के बदलते स्वरूप की की जाए तो इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का बहुत अहम योगदान है जिसे कतई नहीं नकारा जा सकता,” यह बात उपायुक्त कुल्लू ने अपनी संबोधन के दौरान कही। ढालपुर स्थित परिधिगृह में जिला स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने कार्यक्रम में शामिल सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी। फिर संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जीवन का कोई भी पहलू आधुनिक तकनीक से अछूता नहीं है। पत्रकारिता भी इससे खासा प्रभावित है, लेकिन हर चीज के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू होते हैं। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से आधुनिक तकनीक लगातार विकसित होती जा रही है, ऐसे में जानकारी और समाचारों को लेकर सटीकता और उनका सही विश्लेषण करके ही जनता के सामने पेश करना पत्रकारों का सबसे बड़ा दायित्व और चुनौती है।
येलो जर्नलिज्म पर विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि जब किसी समय आधुनिक तकनीक इतनी अधिक विकसित नहीं थी, येलो जर्नलिज्म यानी पीत पत्रकरिता तब भी हावी था और आज भी हावी है। अतः ऐसे में पत्रकारों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है, ताकि जनता तक सही, निष्पक्ष और सटीक जानकारी पहुंचाई जा सके।
इस मौके पर जिला के वरिष्ठतम पत्रकारों ने भी अपने विचार पेश किए। गौरतलब है कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस मौके पर इस वर्ष का विषय रहा प्रैस का बदलता स्वरूप। इस विषय पर वरिष्ठतम पत्रकार श्याम कुलवी, धनेश गौतम, ताराचंद थरमाणी, लवलीन थरमाणी, धर्मचंद यादव सहित प्रिया शर्मा ने भी अपने विचार सांझा किए। अपने अनुभव सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह एक समय में पहले तार, फिर फैक्स उसके पश्चात ईमेल के माध्यम से मुख्य कार्यालय तक खबरें पहुंचाई जाने लगी। और उस दौर में जरूरी खबरों को एकत्रित करने के लिए दिनभर दौड़ भाग करते हुए, पसीना बहाते हुए आवश्यक जानकारियां हासिल की जाती थी। लेकिन आज बदलते समय के साथ प्रेस की कार्यशैली जहां एक तरफ़ आसान हुई है वहीं दूसरी ओर बहुत सी चुनौतियां भी खड़ी हुई है। जिनके लिए सही विश्लेषण करके ही जानकारी जनता तक पहुंचाना बहुत अहम बन गया है।
इस मौके पर सहायक लोक संपर्क अधिकारी जयप्रकाश शर्मा ने भी उक्त विषय पर अपने विचार रखें। इस मौके पर प्रेस क्लब कल्लू के आजीवन सदस्य दिनेश सेन भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे और सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस की बधाई दी।