Saturday, September 13, 2025
Homeshimlaरोहड़ू के टिक्कर क्षेत्र में आधी रात को आग का तांडव, 9...

रोहड़ू के टिक्कर क्षेत्र में आधी रात को आग का तांडव, 9 मकान जले, पांच को नुकसान, 21 परिवार प्रभावित

शिमला:- शनिवार आधी रात 12.30 बजे टिक्कर के दरोटी गावं में एक मकान में अचानक आग लग गई. मकान लकड़ी के थे ऐसे में आग तेज़ी से फैलती गई और एक दर्जन से ज्यादा मकान आग की चपेट में आ गए. इन मकानों में 21 परिवार रह रहे थे. आग का तांडव प्रदीप रांटा की चौथी मंजिल से शुरू हुई और इसने बगल के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

रोहड़ू के एसडीएम शनी शर्मा ने बताया कि इस घटना में नौ मकान पूरी तरह जल गए हैं. इसके अलावा पांच अन्य मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है. 21 परिवारों के 74 लोग प्रभावित हुए हैं. आग से किसी तरह का जानी नुकसान नही हुआ है. राहत बचाव कार्य जारी है.

Most Popular