Friday, November 22, 2024
Homeसोलनशूलिनी विश्वविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

शूलिनी विश्वविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

सोलन

शूलिनी विश्वविद्यालय में योगानंद सेंटर फॉर थियोलॉजी (वाईसीटी)  शूलिनी विश्वविद्यालय  द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता,   विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक, द ऑटोबायोग्राफी ऑफ योगी आत्मकथा के लेखक, श्री परमहंस योगानंद के महासमाधि दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई ।  शूलिनी विश्वविद्यालय में धर्मशास्त्र केंद्र का नाम भी उनके नाम पर ‘द योगानंद सेंटर फॉर थियोलॉजी (वाईसीटी) रखा गया है।

स्वामी योगानंद का समाधि दिवस एक मध्यस्थता सत्र के साथ मनाया गया, जिसका संचालन डॉ. सुबोध और डॉ. रोहित ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर पीके खोसला, चांसलर शूलिनी यूनिवर्सिटी और वाईसीटी के संरक्षक ने छात्रों के बीच द ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी पुस्तक की कई प्रतियां वितरित कीं।

दिन का दूसरा भाग रंगोली प्रतियोगिता के साथ होली कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. सुप्रिया श्रीवास्तव, सहायक प्रोफेसर, प्रबंधन विज्ञान संकाय और वाईसीटी के समन्वयक, और वाईसीटी की टीम के सदस्य, डॉ. अमिता सहायक प्रोफेसर जैविक विज्ञान, और डॉ. नीतिका सहायक प्रोफेसर जैव प्रौद्योगिकी द्वारा किया गया । विभिन्न विभागों के छात्रों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया और शूलिनी विश्वविद्यालय परिसर की सुंदर सजावट के साथ अपनी रचनात्मकता का भी प्रदर्शन किया।शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. पी.के. खोसला और पूर्व आईएएस विवेक अत्रे की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में  कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। शूलिनी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एवं निदेशक योजना, डॉ. जेएम जुल्का, डीन, छात्र कल्याण, श्रीमती पूनम नंदा और डॉ. केसरी सिंह ने  भी कार्यक्रम में  भाग लिया

Most Popular