प्रदेश प्रदेश भर से पहुंची सुंदरियां
रेणुका गौतम, कुल्लू : हर साल जनवरी माह में मनाली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवल में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिनमें से की विशेष आकर्षण होता है विंटर क्वीन प्रतियोगिता । विंटर क्वीन के चयन के लिए विंटर कार्निवाल कमेटी ने कसरत शुरू कर दी है। शुक्रवार को अटल सदन कुल्लू में विंटर क्वीन के लिए ऑडिशन लिया गया। इसमें प्रदेश के कई जिलों से प्रतिभागी युवतियों ने भाग लिया।
इसके अलावा वॉइस ऑफ कार्निवाल के लिए भी ऑडिशन हुआ। इस अवसर पर वॉइस ऑफ कार्निवाल के लिए नीरू चांदनी व राजेंद्र आचार्य निर्णायक मंडल में शामिल रहे। विंटर क्वीन प्रतियोगिता में दिव्यांगना मैहता ग्रूमर एवं निर्यायक , मोनिका व दीपिका निर्णायक मंडल में शामिल रही। इस अवसर पर रोहित धामी, प्रेम शर्मा, मनु शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि विंटर क्वीन व वॉइस ऑफ विंटर कार्निवाल के आडिशन 29 दिसंबर से शिमला से शुरू हुए और शुक्रवार को कुल्लू में आयोजित किए गए। ।मनाली में विंटर कार्निवाल की तैयारियों जोरों पर हैं। मनाली विंटर क्वीन 2022 और वाइस ऑफ कार्निवाल का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो से छह जनवरी तक मनाली में होगा। सौंदर्य प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता का छह जनवरी को ग्रैंड फिनाले होगा। समय की कमी के कारण इस बार सौंदर्य और गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन के लिए दो स्थान ही निर्धारित किए हैं। कार्निवाल में चुनी जाने वाली मनाली विंटर क्वीन को एक लाख और वॉयस ऑफ कार्निवाल के विजेता को 50 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। कार्निवाल आयोजन और ऑडिशन कमेटी के प्रभारी तारु नेगी और दिव्यांगना ने कहा कि इन दोनों प्रतियोगिताओं के लिए 29 दिसंबर को शिमला में जबकि 30 को मंडी में ऑडिशन हुए और दो जनवरी को मनाली में ऑडिशन आयोजित किए जा रहे हैं।
काबिलेगौर है कि मनाली विंटर क्वीन के लिए 17 से 25 आयु वर्ग की प्रतिभागी पात्र है, जबकि 5 फुट तीन इंच कद की शर्त रखी गई है। उपविजेता को 50 हजार, सैकिंड रनरअप को 30 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। हर वर्ष ही मनाली विंटर कार्निवल में आयोजित होने वाले विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए बड़ी संख्या में युवतियां भाग लेने हेतु आतुर रहती हैं और दर्शकों में भी इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है।