शिमला : हिमाचल में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जगह जगह पर बहुत नुकसान हुआ है l शिमला आरटीओ के पास भूस्खलन से तीन लोगों की मौत की खबर आ रही है l अंदेशा यह है की अभी भी कुछ और लोग मलबे में दबे हुए हैं l बचाव कार्य जारी है l
दो लड़कियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है l विशाखा पुत्री हरी दास ,दिव्या पुत्री हरी दास l