Sunday, September 14, 2025
Homeराजनीतिआम आदमी को झटका, दो बड़े नेताओं सहित तीन कांग्रेस में शामिल

आम आदमी को झटका, दो बड़े नेताओं सहित तीन कांग्रेस में शामिल

शिमला: हिमाचल में आम आदमी का कुनबा बिखरता जा रहा है। हिमाचल की चुनावी फिजां भांपकर नेता और कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। सोमवार को आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं सहित तीन लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।  नई दिल्ली में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में तीनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इनमें मंडी के  सराज विधानसभा हल्के से आम आदमी पार्टी के राज्य सचिव संतराम , धर्मपुर से पार्टी के राज्य सचिव सुरेंद्र बंधु के अलावा लाहौल स्पिति से पार्टी के सदस्य एडवोकेट विक्टर ढिस्सा शामिल हैं।

हिमाचल कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के तीनों नेताओं ने नई दिल्ली में पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Most Popular