कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में रूसी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दिनांक 28 अगस्त 2022 को थाना मनाली में एक रूसी महिला की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. इस रूसी महिला ने आरोप लगाया कि सिंगापुर के एक व्यक्ति ने जो कि आजकल टूरिस्ट के तौर पर मनाली में रह रहा है. उसने उसे अपने कमरे में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और सिंगापुर के आरोपी को जिसका नाम एलेग्जेंडर ली जिया जुन है, को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला मनाली में कुछ समय से अपनी मां के साथ रह रही है।