बिलासपुर :  उपायुक्त पंकज राय ने लोगों को आगह करते हुए अपील की है कि बरसात के कारण नदी नालों का जल स्तर बढ़ गया है। इस कारण जहरीले सांपों का खतरा भी बढ़ने लगा है क्योंकि जल स्तर बढ़ने से सांप के बिलों में भी पानी भर जाता है और वह बिलों से बाहर निकल जाते हैं और उनके काटने का खतरा भी बढ़ जाता है। जीवन अनमोल है खुद के साथ हमारे अपने भी सुरक्षित रहें इसलिए आप नदी नालों के पास न जांए। घास काटते व खेतों में काम करते वक्त सतर्कता रखें अपने हाथ में लकड़ी की छड़ी रखें और घास पर बीच बीच में छाड़ लगाते रहें। झाड़ियों व जंगली रास्तों से गुजरते समय लकड़ी की छड़ी साथ रखें। घास वाले पैदल रास्तों पर लकड़ी की छड़ी व बड़े बूट का प्रयोग करें। रात को टार्च /लाईट का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा जिला में सांप काटने की घटनाएं बढ़ रही है इस वजह से तीन मौंतें पहले ही हो चुकी है। सांप काटने की घटनाओं को विराम देने के लिए थोड़ी सी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। सांप काटने पर तुरन्त अस्पताल जाएं। किसी भी नीम हकीम या छाड़ पौंछ आदि के बहकावे में न आएं जिससे आपकी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, अध्यापकों, प्राध्यापकों तथा बुद्विजीवी लोगों से आग्रह किया कि वह सांप के काटने की घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करें।
चंदेल / बिलासपुर


                                    