आज जिला सिरमौर में हुए दो हादसों में दो लोगों की जान चली गई। पहला हादसा राजगढ़ उपमंडल के नेरीपुल के समीप हुआ, जहां दुर्घटना में चालक की मौत हो गई। दूसरा हादसा का कफोटा उपमंडल के सतौन के समीप एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी पझौता को दुरभाष से सूचना प्राप्त हुई कि नेरीपुल के समीप एक आईशर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिस सूचना पर प्रभारी पुलिस चौकी पझौता टीम के साथ मौका पर पहुंचे तो पाया कि आईशर ट्रक नंबर आरजे19 बीएफ-8355 जो कि सेब से लदा था दुर्घटना ग्रस्त होकर करीब 50 मीटर पहाडी नुमा ढांक पर गिरा है।
इस ट्रक में चालक मनोहर लाल पुत्र स्वर्ण राम गहलोत निवासी गांव सयोला लेवेरा तहसील भवारी जिला जोधपुर राजस्थान उम्र 21 वर्ष की मौका पर मृत्यु हो गई थी। जबकि उसके साथी ओमप्रकाश पुत्र माहुराम गांव रोहिणी जिला नागोर राजस्थान को चोटें आई हैं। घायल को बलग से 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ठियोग जिला शिमला में उपचार के लिए भेजा गया है। राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने ट्रक दुर्घटना में एक युवक की मौत तथा एक अन्य के घायल होने की पुष्टि की है।