Saturday, July 12, 2025
HomeCongressभाजपा बिना वजह मामले को तूल देने की कर रही कोशिश -...

भाजपा बिना वजह मामले को तूल देने की कर रही कोशिश – जैनब चंदेल

शिमला: भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मिधर सूद के पत्रकारों के साथ बहस करने के बाद हिमाचल महिला कांग्रेस मैदान में उतर आई है। हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दाविहीन पार्टी है. पार्टी के पास मुद्दों पर बात करने के लिए समय नहीं है. अब भाजपा के सत्ता में चंद महीने ही रह गए हैं. ऐसे में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बातें की जा रही है. चंदेल ने कहा कि जब पत्रकारों ने उनसे वाजिब सवाल करने चाहे, तो वह उनकी मां-बहन पर ही टिप्पणी करने लग गई. चंदेल ने कहा कि यह किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है.

महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा बिना वजह मामले को तूल देने की कोशिश कर रही है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली. बावजूद इसके बीजेपी कोशिश कर रही है ताकि मामले की पॉलीटिकल माइलेज ली जाए. जनाब चंदेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की आवाज दबाने की भी कोशिश कर रही है.

Most Popular