Thursday, December 19, 2024
Homeसोलनभारी बारिश से कालका -शिमला रेलमार्ग हुआ बाधित

भारी बारिश से कालका -शिमला रेलमार्ग हुआ बाधित

सोलन : वर्ल्ड हेरिटेज कालका शिमला रेल मार्ग बारिश के दौरान एक बार फिर से बाधित हो गया। लगभग ढाई घंटे तक कालका से शिमला की तरफ रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद रही। यहां कालका शिमला रेल मार्ग पर सनावर और जाबली के मध्य रेल ट्रैक पर काफी मात्रा में मलवा गिर गया था जिसके कारण मार्ग पर रेलगाड़ियां नहीं चल सकी। यह मलबा सुबह करीब 10:00 से 11:00  के बीच में अचानक रेल मार्ग पर आ गिरा और करीब 2:00 बजे के आसपास रेल मार्ग को रेलगाड़ियों के लिए बहाल कर दिया गया।

Most Popular