Tuesday, July 1, 2025
Homeचुनावभाजपा में शामिल हुए सुनील जाखड़.. जेपी नड्डा से की मुलाकात

भाजपा में शामिल हुए सुनील जाखड़.. जेपी नड्डा से की मुलाकात

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ आज बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जाखड़ को पार्टी की सदस्यता दिलवाई है। जाखड़ ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। जानकारी के अनुसार, बीजेपी जाखड़ को राज्यसभा भेज सकती है।


कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने शनिवार को पार्टी को अलविदा कहा था। उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए इसकी घोषणा की थी। जाखड़ ने कांग्रेस आलाकमान पर आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद सीएम की नियुक्ति के मुद्दे पर पंजाब के एक खास नेता की बात सुनी जा रही है। जाखड़ ने कहा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियों ने 50 साल तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद पार्टी लाइन पर नहीं चलने के लिए पार्टी के सभी पदों को छीन लिए जाने पर उनका दिल टूट गया था। अपने मन की बात बोलने के लिए फेसबुक पर लाइव जाने से पहले जाखड़ ने अपने ट्विटर से कांग्रेस को हटा दिया था।

Most Popular