Sunday, September 14, 2025
Homeचंबाशार्ट सर्केट से कमरे में लगी आग.. दम घुटने से युवक की...

शार्ट सर्केट से कमरे में लगी आग.. दम घुटने से युवक की मौत

चंबाः चंबा में अचानक घर में लगी आग के कारण उत्पन्न हुए धुंए की चपेट में आने से एक युवक की दम घुटने से मौत हो गई। मामला प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र के अंतर्गत आते गोसन गांव का है। 

मृतक युवक की पहचान 29 वर्षीय अजय कुमार पुत्र राम सिंह निवासी गोसन के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को युवक अपने घर पर अकेला था। इस दौरान रात के समय अचानक शार्ट सर्केट होने के चलते कमरे में आग लग गई। 
आग के कारण कमरे में रखा सारा सामान धू-धू कर जल गया। इस वजह से कमरे में सोए हुए युवक का दम घुटने के कारण जान चली गई। वही, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं, दूसरी ओर प्रशासन की ओर से मृतक के घरवालों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की गई है। 
उधर, राजस्व विभाग की ओर से नुकसान की रिपोर्ट भी तौयार कर ली गई है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा उरुल कुमार ने की है।

Most Popular