शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अंतर्गत आते समय इलाके के जंगल में फंदे से लटकी मिली 26 वर्षीय जिला परिषद सदस्य कविता कंटू की मौत के मामले से एक के बाद एक रोचक ट्विस्ट आ रहे हैं जिसकी वजह से यह मामला लगातार उलझता चला जा रहा है।
दरअसल, एक तरफ जहां घटनास्थल को देखने के बाद लोग ये कह रहे हैं कि यह मामला सुसाइड का नहीं हो सकता है। वहीं, अब कविता के कमरे से एक नोट भी बरामद हुआ है। इस नोट में कविता ने Sorry to everyone, Love you Dad! (सभी को सॉरी, लव यू पापा!) इस नोट में कविता ने किसी शख्स का नाम भी लिखा है। मामले की तफ़्ताएश करने में जुटी पुलिस ने इस नोट को कविता के कमरे से बरामद किया है।
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर कविता के दोस्तों का कहना है कि वह काफी खुशमिजाज थी और सुसाइड नहीं कर सकती थी। वहीं, घटनास्थल पर से कविता की लाश मिलने के बाद सवाल ये उठ रहे हैं कि कविता के घुटने जमीन के साथ लग रहे थे। ऊंचाई इतनी नहीं थी कि सुसाइड किया जा सके।
इसी कड़ी में कविता की सहेली लता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वह बिलकुल खुशमिजाज थी। दो दिन पहले ही उसकी बात हुई थी। वह उसके साथ ही सोई थी। वहीं, एक अन्य युवती शालू ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे ही उसे खानी दिया था। उसे देखकर लगा नहीं कि वह सुसाइड कर सकती है।
बता दें कि 26 साल की होने के बावजूद भी उसे रामपुर उपमंडल के झाकड़ी जिला परिषद वार्ड से जिप सदस्य चुना गया था। कविता कंटू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। वहीं, कविता ने प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से इतिहास में एमफिल की थी। इसके साथ ही साथ उसने यूजीसी की नेट परीक्षा भी पास कर ली थी।
जिला परिषद चुनाव में वह माकपा समर्थित उम्मीदवार थी। कविता कंटू ने 13 वोटों से जीत का परचम लहराया है। कविता को 4561 वोट मिले। कविता ने बीजेपी और कांग्रेस सर्थित उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देते हुए झाकड़ी वार्ड नंबर-2 से जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुईं हैं।
वहीं, इस पूरे मसले पर शिमला की एसपी मोनिका का कहना है कि फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। एसपी ने कहा कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह आत्महत्या है या कुछ और। एसपी घटना के बाद मौके पर दल बल के साथ पहुंची थी।