शिमला: शिमला नगर वासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दृष्टि से शिमला डेवलपमेंट प्लान अत्यंत कारगर साबित होगा । यह विचार आज शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने होटल होलीडे होम में इस संदर्भ में हित कारकों के साथ आयोजित प्रेजेंटेशन बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए ।
उन्होंने इस डेवलपमेंट प्लान के तहत नये भवनों के निर्माण के सम्बन्ध में अपनाए जाने वाले मानकों पर विस्तृत चर्चा की । उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था सिवरेज व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाए । उन्होंने बताया कि इन व्यवस्थाओं को बेहतर रूप प्रदान करने के लिए डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है ।
बैठक में कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने अपने बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए । उन्होंने भवन निर्माण नियमों में इस डेवलपमेंट प्लान के तहत भवनों की ऊंचाई व क्षेत्र के निर्धारण की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि भवनों की मंजिल प्रक्रिया को न अपनाकर ऊंचाई व क्षेत्र के निर्धारण को अधिमान दिया जाना आवश्यक है ।
चर्चा के दौरान पार्षदगणों ने डेवलपमेंट प्लान को और अधिक प्रभावी रूप प्रदान करने के लिए विभिन्न पहलुओं के तहत आवश्यक सुझाव दिए ।
कार्यक्रम में महापौर शिमला नगर निगम सत्या कौण्डल, उप महापौर शैलेन्द्र चौहान, समस्त पार्षदगण, आयुक्त नगर निगम आशीष कोहली, निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानर कमल कांत सरोच, टाउन एंड कंट्री प्लानर शिमला डिविजन प्रेमलता चौहान उपस्थित रहे।
Trending Now