Monday, September 15, 2025
Homeचंबाचंबा के न्याग्रां में गहरे नाले में गिरी पिकअप, दो युवकों की...

चंबा के न्याग्रां में गहरे नाले में गिरी पिकअप, दो युवकों की मौके पर ही मौत

चम्बा  : होली घाटी के न्याग्रां के पास एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरे नाले में जा गिरी। जिसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। बहरहाल सूचना मिलते ही पुलिस चौकी होली से एक टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि रात के वक्त हादसा होने के चलते इसका किसी को भी पता नहीं चल सका। सुबह के वक्त जब वाहन मालिक ने चालक के साथ संपर्क करना चाहा, तो नहीं हो सका और न ही गाड़ी का कोई अता पता मिला। नतीजतन जब लोगों ने अपने स्तर पर तलाश आरंभ की तो गाड़ी गहरे नाले में मिली। बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना में काल का ग्रास बने युवकों के शव निकाल रही है और छानबीन जारी है।

Most Popular