Sunday, July 13, 2025
Homeसिरमौरटौंस नदी के तट पर मछुआरे को मिला नर कंकाल

टौंस नदी के तट पर मछुआरे को मिला नर कंकाल

सिरमौरः हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर मीनस के समीप सैंज नामक स्थान से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां टौंस नदी में कुछ मछुआरे मछलियां पकड़ने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान मछुआरों ने नदी से कुछ दूरी पर नर कंकाल पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने हिमाचल और उत्तराखंड राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी। क्षेत्र में नर कंकाल मिलने की वजह से सनसनी मच गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद हिमाचल पुलिस और उत्तराखंड राज्य की प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों ने मिलकर पत्थरों के नीचे मिट्टी में दबे हुए कंकाल को बाहर निकाला। हालांकि कंकाल टौंस नदी के उस पार से बरामद हुआ है, तो इस वजह से कंकाल को उत्तराखंड राज्य के राजस्व विभाग द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कंकाल महिला का है या किसी पुरुष का है।

वहीं, जिस हालात में कंकाल मिला है, उससे प्रथम दृष्टया यही लगता है कि पूरी प्लानिंग के साथ हत्या के बाद शव को मिट्टी में दफनाकर ठिकाने लगाया गया है। इस मामले पर स्थानीय बीडीसी सदस्य महेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह नर कंकाल मिला है, वो जगह टौंस नदी से काफी दूर है और आज तक कभी भी टौंस नदी का जलस्तर वहां तक नहीं पहुंचा है। ऐसे में ये शव टौंस नदी में बहकर यहां नहीं आ सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि किन्हीं शातिरों द्वारा सुनियोजित तरीके से हत्या करके शव को इस जगह दफनाया गया है क्योंकि यहां कोई भी आता-जाता नहीं है। गौरतलब है कि बीते वर्ष दिसंबर महीनें में पुलिस थाना शिलाई में झकांडों की एक महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था। महिला अपने 22 दिनों के नवजात शिशु को घर में अकेला छोड़ कर अचानक कहीं गायब हो गई थी। कई महीनों तक तलाशने के बाद भी लापता महिला का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

इस बीच अब ये नर कंकाल बरामद होने की खबर सामने आई है। जहां ये कंकाल मिला है वह जगह लापता महिला के गांव से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए हिमाचल पुलिस ने लापता महिला के परिजनों को भी शिनाख्त करने के लिए मौके पर बुलाया था। मगर नर कंकाल की क्षत-विक्षत हालत होने की वजह से परिजनों द्वारा उसकी पहचान करने में असमर्थता जताई गई है।

वहीं, इस पूरे मामले पर राजस्व सर्कल बुल्हाड़ के उपनिरीक्षक प्रभु सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नर कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए देहरादून भेजा जा रहा है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लिहाजा हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

Most Popular