बद्दी में कोरोना नियमों को नहीं मान रहे उद्योगपति, दीपक स्पीनर उद्योग दो दिन के लिए बंद
सोलन : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कफ्र्यू के तहत लगाई गई पाबंदियों को बद्दी में उद्योगपति धत्ता बताने पर उतारू है, ऐसा ही एक मामला बद्दी स्थित दीपक स्पिनिंग मिल में सामने आया है यहां सामूहिक आयोजनों व भंड़ारे पर मनाही के बावजूद बेरोकटोक भंडारे का आयोजन किया गया और भीड़ जुटाई गई। उपमंडल प्रशासन व बद्दी पुलिस को इसकी जैसे ही भनक लगी तुरंत एसडीएम नालागढ़, डीएसपी बद्दी मौके पर पहुंच गए , वहां भंडारे में उमड़ी भीड़ देख अधिकारियों के होश उड़ गए। प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए भंडारा बंद करवाया और सभी को वहां से हटाया । बद्दी पुलिस थाना में इस सबंध में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा एहतियातन दीपक स्पीनर उद्योग को दो दिन के लिए बंद भी कर दिया गया है। प्रशासन भंडारे में शामिल लोगों व उद्योग कर्मियों के लक्षण आधार पर कोविड टेस्ट भी करवाएगा। फ़िलहाल प्रशासन की इस कार्रवाई ने बीबीएन के उद्यमियों में हड़कंप मचा दिया है। गौर हो कि बीबीएन में हाल ही में ऐसे चार मामले सामने आ चुके है जिनमें सामूहिक भोज व भंडारे का आयोजन किया गया था, इन सभी मामलों में न केवल मुकदमा दर्ज किया गया है, बल्कि एक पंचायत प्रधान को प्रशासन द्वारा निलंबित तक किया जा चुका है। इस संबंध में एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि तहसीलदार बद्दी द्वारा उपमंडल प्रशासन नालागढ़ को सूचना दी गई कि दीपक स्पिनिंग मिल बद्दी में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में सूचना मिलने के तुरंत पश्चात पुलिस बल सहित वह स्वयं मौके पर पहुंचे तथा पाया कि दीपक स्पिनिंग मिल कंपनी द्वारा कंपनी परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एचके तिवारी के विरुद्ध मामला दर्ज किया तथा उद्योग को आगामी दो दिनों के लिए बंद कर दिया। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दीपक स्पीनिंग मिल के प्रतिनिधि एचके तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।