Monday, August 18, 2025
Homeलाइफस्टाइलHoroscope : क्या बोलते हैं आपके सितारे..क्या कुछ रहेगा खास

Horoscope : क्या बोलते हैं आपके सितारे..क्या कुछ रहेगा खास

शिमला :आज का राशिफल ..आप की जिंदगी में क्या होगा खास ।हमारी जिंदगी में ज्योतिष एक खास स्थान रखता है ।इस लिए राशिवार जानिए की क्या रहने वाला है आज आपकी जिंदगी में खास ।

जिनका आज जन्मदिवस है उनके लिए क्या विशेष रहने वाला है जाने : इस वर्ष शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है. व्‍यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं. भाग्‍य आपके साथ है. गलतफहमियों से पर्दा हट सकता है, लेकिन जरूरी है कि आप अपने साथी से बातचीत करते रहें.

तुला (Libra) : आज कुछ व्यावसायिक और अनुभवी व्यक्तियों के मिलने से आप अपनी कार्यशैली में सुधार कर पाएंगे. क्या न करें-आज जीवन साथी के साथ किसी भी तरह का अप्रिय संभाषण न करें.

वृश्चिक (Scorpio) : आज पुराने रिश्तेदार या परिचित से स्नेह मिलेगा. आर्थिक मामलों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. क्या न करें-आज आपको चाहिए कि निजी जीवन में उपजे छोटे विवाद को बड़ा न बनाएं.

धनु (Sagittarius) : व्यापार-व्यवसाय के माध्यम से अच्छा लाभ मिलने से आप अच्छी बचत कर पाएंगे. क्या न करें-आज किसी काम में मिली असफलता के कारण आई चिंता आपको थका सकती है.

मकर (Capricorn) : आज मित्रों के साथ कुछ समय बिताएंगे और नई योजनाओं को लेकर उत्साहित रह सकते हैं. क्या न करें-आज नए प्रेम संबंधों के चक्कर में पुराने संबंधों को नजरअंदाज करने से बचें.

कुंभ (Aquarius) : आज काम विलंब से पूरे होंगे. कुछ प्रतिस्पर्धी अड़चनें पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं. क्या न करें-किसी आवश्यक काम की पूर्ति के लिए किसी से आर्थिक सहायता न लें.

मीन (Pisces) : आज किसी व्यापार या व्यवसाय को शुरू करने में खर्चे हो सकते हैं. क्या न करें- किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी. मानसिक चिंताओं के कारण तकलीफ संभव है.

मेष (Aries) : आज आपका चुंबकीय और जिंदादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केंद्र बना देगा. क्या न करें-आज काम तो बनते रहेंगे, लेकिन थोड़े-बहुत व्यवधान आ सकते हैं.

वृष (Taurus) : आज आपके कार्यक्षेत्र के लिए दिन अनुकूल रहेगा. आपके रुके हुए कार्य भी पूर्ण होंगे. क्या न करें- इस समय भूलकर भी शेयर बाजार में पैसा न लगाएं, अन्यथा नुकसान हो सकता है.

मिथुन (Gemini) : आज आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं या कहीं पूंजी निवेश कर सकते हैं. यात्रा के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. क्या न करें-आज किसी भी प्रकार का अप्रिय संभाषण न करें व पार्टनर का ख्याल रखें.

कर्क (Cancer) : आज चीजें आपकी इच्छा के मुताबिक चलेंगी, लेकिन अपने जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय गुजारेंगे. व्यापार में किसी दूसरे पर आश्रित न रहें. क्या न करें-मेहनत से आज भागें नहीं.

सिंह (Leo) : आपका अपने प्रति विश्वास आपको लगातार जीत दिलाएगा. आज आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. क्या न करें-आज आमदनी की गति कुछ हद तक धीमी रह सकती है.

कन्या (Virgo) : आज आपकी आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी. आमदनी के किसी नए स्रोत के मिलने की भी उम्मीद है. क्या न करें-आज किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं होगी.

Most Popular