Sunday, September 14, 2025
Homeसोलनकालका शिमला एन एच पर शुरू हुआ हिमाचल का पहला टोल प्लाजा...

कालका शिमला एन एच पर शुरू हुआ हिमाचल का पहला टोल प्लाजा जानिए क्या लगेगा शुल्क

सोलन कालका शिमला नेशनल हाई-वे नंबर पांच पर हिमाचल का पहला टोल प्लाजा सोमवार से शुरू हो गया है। टोल प्लाजा का शुभारंभ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुख्य अधिकारी जीएस साघा ने किया। सोमवार सुबह आठ बजे टोल लेने की व्यवस्था शुरू गई और बताया गया कि टोल प्लाजा सौ प्रतिशत फास्ट टैग रहेगा। इसमें कार, जीप समेत अन्य छोटे वाहन चालकों को 55 रुपए शुल्क चुकाना पड़ेगा, जबकि दोतरफा शुल्क 85 रुपए रहेगा। सोलन में पंजीकृत वाहन चालकों को एक तरफ के 30 रुपए चुकाने होंगे। टोल प्लाजा के दोनों तरफ से दस किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों का 285 रुपए में एक माह का पास बनाया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट की लंबाई 39.5 किलोमीटर थी, जिसमें से 36 किलोमीटर के लिए टोल लगाया गया है।

Most Popular