चंबा : हिमाचल प्रदेश एक तरफ जहां कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं तो वही प्रदेश में आत्महत्या के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं। मामला जिला चंबा की ग्राम पंचायत बलाना का है। जहां एक व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय राकेश कुमार, पुत्र रत्न चंद निवासी गांव बलाना डाकघर बलाना के रूप में हुई है। वहीं पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति मजदूरी का कार्य करता था। जिस समय व्यक्ति ने यह खौफनाक कदम उठाया उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। व्यक्ति ने घर की छत में लगी लकड़ी की कैंची से फंदा लगा लिया। जब व्यक्ति की पत्नी घर आई तो उसने देखा कि उसका पति फंदे से लटका हुआ था इसके बाद उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए चुवाडी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि व्यक्ति ने यह कदम क्यों उठाया इसका तो अभी खुलासा नहीं हो पाया है ना ही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उधर, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।