Saturday, September 13, 2025
Homeसोलनतीन गाड़ियां कर दी आग के हवाले, एक व्यक्ति गिरफ्तार जानिए वजह

तीन गाड़ियां कर दी आग के हवाले, एक व्यक्ति गिरफ्तार जानिए वजह

सोलन अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत क्यारड़ के गांव डीनण में आज सुबह शरारती तत्वों ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। गांव के एक व्यक्ति ने गाड़ियों में आग लगी देखी और इसकी सूचना गांव वालों को दी। इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस को भी सूचित किया गया। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए व्यक्ति के अलावा सात अन्य लोगों पर आगजनी की घटना में शामिल होने की आशंका जताई है। पुलिस ने 154 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीश कुमार गांव डीनण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह गाड़ियों का कारोबार करता है। उसके चचेरे भाई मनोज कुमार ने फोन द्वारा सूचित किया कि बाहर निकलो नीचे गाड़ियों में आग लगी हुई है। इस सूचना पर वह अपने कमरे से बाहर लेंटर पर निकला तो आग की लपटे दिख रही थी। यह देख कर उसने फायर स्टेशन अर्की फोन किया और थाना दाड़लाघाट भी फोन किया। आग लगने की सूचना इसने प्रधान व अन्य गांव वालों को भी दी और यह सभी मौका पर गए। जब सभी लोगों मौका पर पंचायत घर के पास पहुंचे तो देखा कि वहां पर गाड़ी नंबर एचपी-64-8451 आल्टो, गाड़ी नंबर एचपी-64सी-8900, एचपी-15ए-1314 मारुती 800 तीनों गाड़ियां पूरी तरह जल कर नष्ट हो चुकी थी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि तीनों गाड़ियों आपस में दूरी पर खड़ी थी व आरोपितों ने इनमें अलग अलग आग लगाई। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Most Popular