Saturday, July 12, 2025
Homeशिमलाशिमला : मशोबरा - बेखलटी सड़क पर कार दुर्घटनाग्रस्त ..दो युवकों की...

शिमला : मशोबरा – बेखलटी सड़क पर कार दुर्घटनाग्रस्त ..दो युवकों की मौत

राजधानी से सटे मशोबरा से बेखलटी जाने वाली सड़क पर डाक बंगला के पास कार एचपी 7 डी 5454 गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवकों की मोके पर ही मौत हो गई और चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। ,मृतक के नाम हेमन्त कुमार पुत्र परस राम गाँव धरेच डाकघर कुफरी तै व जिला शिमला उम्र 38 साल और जोगेन्दर पुत्र निका राम गाँव अल्वाड डाकघर बडोग तै ठियोग जिला शिमला उम्र 46 साल बताए जा रहे है। इसके अलावा हादसे में धर्मप्रकाश,अरुणा,मीनाक्षी,और परसराम घायल बताए जा रहे है। कार हादसे में सभी घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Most Popular