Monday, September 15, 2025
Homeसोलनपंचायती राज संस्थाओं के लिए कण्डाघाट विकास खण्ड में प्रथम चरण में...

पंचायती राज संस्थाओं के लिए कण्डाघाट विकास खण्ड में प्रथम चरण में 83.44 प्रतिशत मतदान


सोलन जिला के विकास खण्ड कण्डाघाट में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण में कुल 83.44 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के लिए आज जिला के कण्डाघाट विकास खण्ड की 09 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। कण्डाघाट विकास खण्ड में ग्राम पंचायत कनैर, कोट, बाशा, रहेड़, सिरीनगर, झाझा, नगाली, छावशा तथा सतड़ोल में मतदान सम्पन्न हुआ। 
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायतों के 49 मतदान केन्द्रों पर कुल 8209 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयाग किया। इनमें   4239 पुरूषों (43.09 प्रतिशत) तथा 3970 (40.35) महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

Most Popular