रेल लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा-ऊना और हमीरपुर के बीच बौल, धुंदला, कोल्डावल , कूहना में बनेगे स्टेशन
हमीरपुर : ऊना से हमीरपुर रेलवे लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे कंपलीट हो चुका है। 50.3 किलाेमीटर लंबी इस रेलवे लाइन में 11 सुरंगों का निर्माण प्रस्तावित है। इनमें एक सुरंग आठ किलोमीटर लंबी होगी, जो हमीरपुर के नजदीक बनेगी। इस रेलवे लाइन में 15 बड़े पुल भी निर्मित किए जाएंगे। इनमें से एक पुल 2.45 किलोमीटर लंबा होगा। जो इस रेलवे लाइन पर सबसे लंबा पुल होगा। जाे बड़े पुल बनेंगे, उनकी अधिकतम ऊंचाई 90 मीटर होगी। इस रेलवे लाइन के निर्माण पर 2850 करोड़ रुपए की लागत आएगी। कंस्ट्रक्शन विंग के अधिकारियों की मानें तो फाइनल लोकेशन सर्वे के बाद रेलवे लाइन के निर्माण की अनुमानित लागत और भी बढ़ेगी। फाइनल सर्वे के मुताबिक ऊना से हमीरपुर तक कुल 6 स्टेशन बनाए जाने की प्रस्तावित हैं। ऊना रेलवे स्टेशन को जंक्शन और हमीरपुर में रेल टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव है। ऊना और हमीरपुर के बीच चार क्रॉसिंग स्टेशन बनेंगे। इनमें बौल, धुंदला, कोल्डावल और कूहना शामिल हैं।
चुनावी मुद्दा बनी रही रेल लाइन
मई माह में हुए लोकसभा चुनाव में इस रेलवे लाइन का मुद्दा प्रमुखता से उठता रहा । केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, जो कि चार बार के सांसद हैं, उनका कहना कि ऊना से हमीरपुर रेलवे लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे पूरा हो चुका है। इसी साल उक्त रेलवे लाइन का काम भी शुरू हो सकता है ।