चंबा : पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा में एंटी रैगिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में सदस्य के तौर पर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि, नगर परिषद अध्यक्ष, चिकित्सा अधीक्षक, उप जिला न्यायवादी, जिला लोक संपर्क अधिकारी, अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज अभिभावक एसोसिएशन, अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज फैकल्टी एसोसिएशन, चीफ वॉर्डन होस्टल, वॉर्डन बाल एवं बालिका हॉस्टल, प्रिंसीपल नर्सिंग ऑफिसर जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल, संवाददाता द ट्रिब्यून, हॉस्टल प्रबंधक, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, एमबीबीएस के सभी बैच के कक्षा प्रतिनिधि और अध्यक्ष नर्सिंग स्टूडेंट्स एसोसिएशन शामिल किए गए हैं। फ़ोरेंसिक विभाग के प्रमुख गठित की गई इस एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्य सचिव होंगे।
Trending Now