मृगेंद्र पाल
चार दिन पहले परिजनों के साथ दर्शनों के लिए गया था कमरुनाग
गोहर : देव स्थल कमरुनाग के दर्शनों के लिए परिजनों के साथ गया एक बुजुर्ग चार दिन से लापता है। बताया जा रहा है कि गोहर की बाड़ा पंचायत के झोट गांव का 72 वर्षीय बुजुर्ग सरनपत कमरुनाग गया था और देव दर्शन के बाद परिवार सहित वापिस लौटते समय रास्ता से भटक गया और अपने परिवार से बिछुड़ गया। परिवार के सदस्य कुछ दूर आगे निकल चुके थे, जब बुजुर्ग काफी देर तक उन तक नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने आसपास के सभी रास्तों और जंगलों में तलाश किया लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं लग पाया। बता दें, दो साल पहले भी बल्ह क्षेत्र का एक व्यक्ति इसी तरह गायब हुआ था, जिसके बाद उसका शव एक महीने बाद कमरुनाग के जंगल में मिला था। इधर बीते चार दिनों से गोहर पुलिस और परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने कमरुनाग जाने के सभी मार्ग और जंगल तक छान मारे, लेकिन बुजुर्ग का कोई अतापता नहीं चल सका है। शनिवार को क्यूआर मंडी की पुलिस टीम ने भी जंगल की खाक छान ली मगर टीम खाली हाथ लौट आयी है। थाना प्रभारी गोहर सूरम सिंह ने बताया कि बुजुर्ग को तलाश करने की हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सुंदरनगर व निहारी पुलिस की भी मदद ली जा रही है।