रेणुका गौतम
कुल्लु : जिला पुलिस का चाबुक नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के लिए जमकर चल रहा है। निःसंदेह जिसका श्रेय जिला पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को जाता है । इसी कड़ी में एक और आरोपी की 28 लाख रुपये की संपत्ति को सील कर दिया गया है। मामला यह है कि कुल्लू पुलिस की टीम ने मई माह में गुप्त सूचना के आधार पर भुंतर में एक व्यक्ति के घर पर छापा मारकर 32.92 ग्राम हेरोइन और ₹ 1,76,000 नकदी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब इस मामले में करीब 23 लाख रुपये की संपत्ति को सीज व फ़्रीज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी और उसके पिता की आर्थिक पड़ताल की गई तो पता चला कि आरोपी अपने मां-बाप, पत्नी और बच्चे के साथ रहता है। वो खुद चिट्टे का आदी है, जबकि उसके पास कोई बिजनेस या आय का साधन भी नहीं है। आरोपी के पिता का कसोल में एक होटल है, जो लीज़ पर लिया है, जिसकी आय पर कभी कोई टैक्स नहीं दिया गया है। उसके पिता ने बेटे और बेटी के विवाह शानदार और खर्चीले तरीके से अमृतसर और पंचकूला के बड़े होटलों में करवाएँ है ।और अपने बैंक खाते से तकरीबन 70 लाख से ज्यादा की ट्रांजेक्शन भी की गई है। आरोपी द्वारा जनवरी 2020 में नई मारुति सियाज़ स्मार्ट हाइब्रिड गाड़ी 13 लाख रुपये में खरीदी गई है । जबकि 2018 में नई स्विफ्ट डिजायर कार आठ लाख रुपये में खरीदी गई थी। इसके अलावा आरोपी के पास तीन और गाडि़यां हैं। इतने कम समय में इतनी अधिक संपत्ति अर्जित करना और इतने बड़े ट्रांजेक्शन करना किसी भी प्रकार से आरोपी की आय के अनुरूप नहीं है। वही एसपी कुल्लू ने पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस केस में करीब 23 लाख रुपये की संपत्ति को सीज व फ़्रीज किया गया है, जबकि आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि कुल्लू पुलिस द्वारा अभी तक एनडीपीएस के 11 केसों में 17 आरोपियों की ड्रग्स के अवैध व्यापार द्वारा कमाई गई ₹ 2:75 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को ज़ब्त किया जा चुका है।