शिमला : राजधानी के लालपानी क्षेत्र में सेब से लदे ट्रक की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक ट्रक क्लीनर की मौत हो गई। मृतक की पहचान शुभम कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी रिडल नगला रुड़ान जिला करनाल हरियाणा के तौर पर हुई है ।
यह हादसा मंगलवार देर शाम को पेश आया । पुलिस ने इस घटना को लेकर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक एचआर 65.9611 सेब की सप्लाई लेकर अप्पर शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। लोढ ज्यादा होने के चलते ट्रक चढ़ाई में अपने आप ही बैक होने लगा। ट्रक को पीछे जाता देख क्लीनर शुभम उतरा और ट्रक को पीछे जाने से रोकने के लिए टायर में पत्थर लगा दिया। इसके बाद ट्रक
नियंत्रित हुआ और उसने स्पीड पकड़ ली। इसी दौरान चलते ट्रक में बैठने की कोशिश के दौरान युवक का पैर फिसला और वह ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर भीड़ इक्ट_ा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बालूगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
उधर इस मामले में एएसपी शिमला प्रमोद शुक्ला ने बताया कि शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस हादसे को लेकर बालूगंज थाने में आईपीसी की धाराओं 279ए 337 व 304ए के तहत केस दर्ज किया गया है।


