Thursday, October 16, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू : मणिकर्ण घाटी में सूमो दुर्घटनाग्रस्त ..एक की मौत चार घायल

कुल्लू : मणिकर्ण घाटी में सूमो दुर्घटनाग्रस्त ..एक की मौत चार घायल

रेणुका गौतम

कुल्लू : कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में जारी-मलाणा मार्ग में एक टाटा सूमो के गहरी खाई में गिर गई ।इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।जबकि चार लोग घायल हो गये हैं। जिन्हें उपचार के लिये कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिये जरी अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उनको क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त टाटा सूमों में सवार सभी लोग मलाणा क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही जरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने अपने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि एक की मौत हो गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Most Popular