Sunday, September 14, 2025
HomeचंबाChamba accident : उरई मार्ग पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त ..दो की मौत

Chamba accident : उरई मार्ग पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त ..दो की मौत

चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल के उरई मार्ग पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सड़क से करीब 80 मीटर नीचे नाले में गिर गई। हादसे में बाइक चालक सुरजीत सिंह (22) पुत्र शरण दास निवासी गांव कुट, डाकघर उरई, तहसील भरमौर व जिला चम्बा की मौके पर ही मौत हो गई

जबकि बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति रविन्द्र उर्फ काका राम (25) पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव कुट, डाकघर उरई, तहसील भरमौर व जिला चम्बा ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया है।उपरोक्त दोनों व्यक्ति अपने घर से एक शादी समारोह में जा रहे थे। बाइक नाले में गिरी होने के कारण अभी तक नम्बर का पता नहीं चल सका है।

वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे। बाइक हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी नितिन चौहान ने की है।

Most Popular