Monday, August 4, 2025
Homeकुल्लूप्रधानमंत्री की अपील पर शहीदों के प्रसंग साझा करें लोग – गोविंद...

प्रधानमंत्री की अपील पर शहीदों के प्रसंग साझा करें लोग – गोविंद सिंह ठाकुर

रेणुका गौतम

कुल्लू : वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर कहा है कि प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार लोग सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से एक दूसरे के साथ शहीदों से जुड़े हुए प्रसंगों को साझा करें। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस बात का जिक्र किया है। यदि हम उनकी अपील का अनुसरण करें तो कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के लिए यह एक श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए कहा कि श्रद्धेय बाजपेयी जी ने कहा था कि यदि आपके मन में कोई भी चंचलता या अस्थिरता आए तो उन शहीदों को याद करना जो 18 हजार फीट की ऊंचाई पर वतन की सुरक्षा के लिए तैनात होते हैं और सोचना कि आपकी सोच उनके लिए कितनी फायदेमंद होगी।
वन मंत्री गोविंद सिंह ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद हुए सैनिकों को भी याद किया। उन्होने कहा कि हमारे देश के सैनिकों ने हमेशा ही सीमा पर अदम्य साहस दिखाया है। उन्होंने प्रदेश के सैनिकों का कारगिल युद्ध में योगदान और बलिदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में सैंकड़ों जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी और हजारों जवान घायल हुए। उन सैनिकों ने देश की आन-बान और शान की खातिर सब कुछ दाव पर लगा दिया था। आने वाली पीढ़ियां उनकी शहादत से प्रेरणा लेती रहेंगी।

Most Popular