नालदेहरा में सुबह दस बजे के लगभग एक टिप्पर के गिरने से चालक कि मौके पर ही मोत हो गई l चालक कि पहचान भागचंद गांव मेंधली करसोग के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिप्पर न. एच पी 31ए 5588 जो कि रेत छोड़ कर वापस ततापानी कि ओर जा रहा था, कि नालदेहरा के पास एक तीखे मोड पर चालक ने अनियंत्रित खो दिया और टिप्पर मोड पर से सीधा निचली सडक पर जा गिरा, जिसमें चालक भागचंद कि मौके पर मौत हो गई l ग़नीमत रही, कि नीचे कि ओर से कोई गाडी नही आई l नही तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। पुलिस मौके पर पंहुची, बौडी को अपने कब्जे में लेकर आई जी एम सी भेजा गया । पुलिस दुर्घटना के कारणो कि जांच में जुट गई।