Thursday, September 18, 2025
Homeकुल्लू4.100 किलोग्राम चरस सहित युवक गिरफ्तार

4.100 किलोग्राम चरस सहित युवक गिरफ्तार

रेणुका गौतम
कूल्लू :
पतलीकूहल क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक 29 साल के युवक को 4.100 किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जुलाई देर रात जब पुलिस की टीम फागड़ी ढाॅग फोजल रोड के पास गश्त पर थी, उसी दौरान फोजल रोड से एक व्यक्ति पिट्ठू बैग सहित डोभी की तरफ पैदल आ रहा था। लेकिन जैसे ही उसने पुलिस की गाड़ी को अपनी ओर आते देखा, तो उसने पिट्ठू बैग पहाड़ी की ओर फेंक दिया। जब पुलिस की टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम और पता विनय कुमार सुपुत्र दिले राम, गांव नाही डाकघर गुशैणी रोपा, तहसील बंजार कुल्लू बताया। पुलिस द्वारा बैग की जाँच करने पर 4.100 कि.ग्रा. चरस बरामद की गई । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

Most Popular