हिमाचल प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी
सोलन : हिमाचल प्रदेश स्थित शूलिनी यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक डिजिटलाइजेशन में एक्सीलेंस के लिए प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन प्राप्त कर अपनी सफलता की उपलब्धियों की सूची में एक और बढ़ोतरी की हैं। दुनिया की शीर्ष दो स्वतंत्र रैंकिंग एजेंसियों में से एक, क्वॉकरेलेली साइमंड्स (क्यूएस) से ये सम्मान मिलना एक बड़ी सफलता है। इससे पहले एक अन्य शीर्ष एजेंसी, टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) द्वारा शूलिनी यूनिवर्सिटी को द एशिया अवॉर्ड्स 2020 में ‘आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट सपोर्ट’ की श्रेणी में शीर्ष अवॉर्ड नॉमिनेशन हासिल करने में सफल रह चुकी है। इन अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा की जानी है, जिन्हें ‘ऑस्कर्स ऑफ हाई एजुकेशन’ माना जाता है।
रविवार को घोषित क्यूएस सर्टीफिकेशन, शूलिनी यूनिवर्सिटी को हिमाचल प्रदेश के किसी भी निजी यूनिवर्सिटी को ये सर्टीफिकेशन प्राप्त करने वाली पहली यूनिवर्सिटी बनाती है।शूलिनी यूनिवर्सिटी, पूरे देश के एक लाख से अधिक संस्थानों में से उन 35 में से एक हैं, जिनको एक्सीलेंस इन एकेडमिक डिजिटेशन सर्टीफिकेशन अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। इन एक लाख एकेडमिक संस्थानों में 900 से अधिक यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं।
यूनिवर्सिटी ने मार्च में लॉकडाउन के तीन दिनों के भीतर वर्चुअल क्लासेज सफलतापूर्वक शुरू की थीं। यह एडडू सॉफ्टवेयर लिमिटेड द्वारा विकसित एक इन-हाउस सुरक्षित तकनीक, द्वारा संभव बनाया गया था। ई-यूनिवी को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा उस समय लॉन्च किया गया था, जब उन्होंने 2003 में यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह के लिए विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया था। तब से ही यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन एजुकेशन और लिंक्ड टेक्नोलॉजीज के क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो.पी.के. खोसला ने फैकेल्टी और डेवलपर्स को ये उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी ने पहले से ही 500 से अधिक कोर्सेज वीडियो और लेक्चर सामग्री के साथ-साथ एक अत्याधुनिक ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किए हैं जो ऑनलाइन लेक्चर्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एनालिटिक्स, टेस्टिंग और स्टूडेंट इंटरेक्शंस आयोजित कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी दुनिया में बेस्ट ऑनलाइन टीचिंग के साथ बेंचमार्क स्थापित करने में सफल रही है और ऑनलाइन टीचिंग के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘‘सिकंदर एआई, एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉवर्ड जॉब ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म, के साथ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अब अपनी जॉब इंटरव्यूज आदि देने के लिए अच्छी तरह से तैयारी करने में सक्षम हैं।’’
इसी के साथ, शूलिनी यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है, जिसे एकेडमिक डिजिटाइजेशन (ई-लीड) प्रमाणित संस्थानों के लिए ई-लर्निंग एक्सीलेंस के लिए क्यूएस सर्टीफिकेशन से सम्मानित किया गया है।