Wednesday, October 15, 2025
Homeकांगड़ानूरपुर ...छात्रों से भारी बस पलटी

नूरपुर …छात्रों से भारी बस पलटी

कांगड़ा : नूरपुर के समीप छात्रों से भारी बस जंगल हट के निकट पलट गई। हादसे में पांच छात्र घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ज्वाली के एक निजी संस्थान के छात्र कौशल विकास योजना के तहत डल्हौजी टूर पर जा रहे थे। इस दौरान अचानक बस सड़क से नीचे लुढ़क कर पलट गई। बस में 40 विद्यार्थी सवार थे।

अधिकतर छात्र स्वयं बस से बाहर निकल आए। एक छात्र को गंभीर चोट लगी है। कुल तीन छात्रों को नूरपुर अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया है।  एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर व डीएसपी साहिल अरोड़ा टीम सहित राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं।

बताया जा रहा है बस चालक तेज रफतार से चल रहा था। इसी कारण बस पैरापिट से टकरा कर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे के बाद से चालक मौके से फरार है।

Most Popular