रिकांगपिओ में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है। इस अग्निकांड में 8 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। घटना सोमवार शाम की है। अचानक ही नाथपा में राम भगत के घर पर आग लगने से 8 कमरे जलकर राख में तब्दील हो गए।
जानकारी के मुताबिक इस अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। गांव के लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन मकान लकड़ी का होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। देखते-देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
तहसीलदार चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि प्रशासन की ओर से आग से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।