Saturday, December 21, 2024
Homeलाइफस्टाइलभारतीय बाजार में उतारा पहला 5G फ़ोन ..जानिए कीमत

भारतीय बाजार में उतारा पहला 5G फ़ोन ..जानिए कीमत

iQOO ने आज भारतीय बाजार में बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के iQOO 3 नाम के साथ बाजार में उतारा गया है जो 4G और 5G दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ है। आईक्यू की कोशिश थी कि वह इंडिया का पहला 5जी फोन अपने ब्रांड के तहत ही लॉन्च करें, लेकिन रियलमी ने एक दिन पहले ही Realme X50 Pro के रूप में भारतीय बाजार का पहला 5जी फोन लॉन्च कर दिया है। iQOO 3 ने आज बाजार में एंट्री ली है जो आने वाली 4 मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। आईये नज़र डालते हैं iQOO की पावर पर।

वेरिएंट्स व कीमत

iQOO 3 दो मॉडल्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 5G और 4G शामिल है। आईक्यू फोन LPDDR5 रैम और UFS 3.1 Flash Storage सपोर्ट करते हैं। सबसे पहले 5G मॉडल की बात करें तो यह फोन 12 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से आईक्यू 3 के 5जी मॉडल को 44,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इसी तरह iQOO 3 के 4G मॉडल को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत की बात करें तो iQOO 3 4G का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 36,990 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 39,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

डिसप्ले

iQOO 3 को 91.40 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर पेश किया गया है,​ जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन को बेजल लेस स्क्रीन दी गई है जिसके उपरी दाईं ओर पंच-होल मौजूद है। कंपनी ने इस स्क्रीन को पोलर व्यू डिसप्ले का नाम दिया है। आईक्यू 3 प्रो में 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो एचडीआर 10+ तथा 1200+ निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। कंपनी की ओर से iQOO की स्क्रीन को इन-डिसप्ले​ फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया है जिसके साथ ही आंखों की सुरक्षा के लिए इसे E3 पैनल से लैस किया गया है।

शानदार फोटोग्राफी

iQOO 3 को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेेंसर दिया गया है जो एफ/1.79 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.46 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का 20X डिजीटल ज़ूम टेलीफोटो लेंस, एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईक्यू 3 एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

पावरफुल प्रोसेसिंग

iQOO 3 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो आईक्यू यूआई 1.0 पर काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 64बिट वाला 7एनएम तकनीक पर बना क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 ​दिया गया है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए iQOO 3 एड्रेनो 650 जीपीयू सपोर्ट करता है।

सिक्योरिटी व पावर

iQOO 3 को कंपनी की द्वारा इन-​डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा गया है इस फीचर के साथ ही कंपनी ने फोन स्क्रीन को गोरिल्ल ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए आईक्यू 3 में 4,440 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 55वॉट सुपर फ्लैशचार्ज तकनीक सपोर्ट करती है। कंपनी के दावे के अनुसार सिर्फ 15 मिनट में ही फोन की बैटरी को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Most Popular