पुलिस थाना शाहपुर के तहत पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने के बाद पुलिस थाना की दूरी भी महज 200 मीटर दूर बाहर आ रही बुजुर्ग महिला से 48 हजार रुपये पर शातिरों ने हाथ साफ कर लिया।जानकारी के अनुसार महिला पैसे निकालकर बाहर सब्जी खरीदने लगी वह बैग से पैसे निकालने लगी तो बैग नीचे से फटा हुआ था और रुपये गायब थे। पुहाड़ा निवासी 63 वर्षीय संध्या देवी ने शातिरों ने बैग काटकर उसकी नकदी चुरा ली। दूसरी जेब में रखे दो हजार रुपये बच गए, जबकि 48 हजार रुपये शातिर ले गए। पीडि़त महिला ने शाहपुर पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है पुलिस बैंक व एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज की भी जांच कर सकती है, जिससे शातिरों का पता चल सकता है।