Sunday, September 14, 2025
Homeकुल्लूतीसरे नेशनल मास्टर गेम्स बड़ोदरा गुजरात में झटके 3 पदक

तीसरे नेशनल मास्टर गेम्स बड़ोदरा गुजरात में झटके 3 पदक

किशन लाल राणा ने गोल्ड सिल्वर ब्रोंज में किया कब्जा

रेणुका गौतम
कुल्लू : गुजरात के वडोदरा में चल रहे तीसरे नेशनल मास्टर्स गेम्स में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में जन्मे व वर्तमान में जिला कुल्लू के सारी भेखली स्कूल में बतौर शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत किशन लाल राणा ने 5 फरवरी से चल रहे तीसरे नेशनल मास्टर्स गेम में गोल्ड, सिल्वर व ब्राउज़ पदक में कब्जा जमा कर एक बार पुनः जनजातीय जिले का ही नहीं अपितु देव भूमि कुल्लू व हिमाचल प्रदेश का नाम एक बार पुनः रोशन कर दिखाया है किशन लाल राणा ने 100 मीटर हर्डल में स्वर्ण पदक , ट्रिपल जम्प में सिल्वर व डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज पर कब्ज़ा कर 5 फरवरी से चल रहे मास्टर्स गेम्स में यह पदक हासिल किए । गौर रहे वर्ष 2019 में अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स जो कि इटली में आयोजित किया गया था जिसमें किशन लाल राणा ने रजत पदक पर कब्जा जमा कर समस्त घाटी व देवभूमि का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन कर चुके हैं। किशनलाल राणा का मानना है कि खेल को खेल की भावना से खेला जाए तो कोई भी मुश्किल सामने आए उस पर फतेह पाया जा सकता है उन्होंने समस्त युवाओं से भी यही अपील पूर्व में भी किया था और अभी भी किया है कि युवा अधिक से अधिक खेल मैदान में आएंगे और अपनी प्रतिभाओं का डंका बजाएंगे तभी आने वाले समय में वह अपने प्रदेश वह देश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक कर पाएंगे । किशन लाल राणा के इस कामयाबी पर लाहुल स्पिति व घाटी से बाहर अन्य राज्यों में रह रहे जनजातीय लोगों में खुशी का माहौल है ओर हर तरफ से इनको बधाई संदेश भी आ रहे हैं ।

Most Popular