Saturday, March 15, 2025
Homeशिमलाशिमला : छोटा शिमला से 17 वर्षीय युवती लापता

शिमला : छोटा शिमला से 17 वर्षीय युवती लापता

शिमला : शिमला के साथ लगते छोटा शिमला से एक 17 साल की युवती अचानक गायब हो गई है । लापता युवती के परिजनो की तरफ से छोटा शिमला थाना में गुमशुदगी की शिकायत दी गई है । परिजनो का कहना है कि बीते गुरूवार को दोपहर 12 बजे उनकी बेटी बिना किसी को बताए घर से चली गई । पहले अपने स्तर पर उसकी हर जगह तलाश की गई ,लेकिल जब कही नही मिली तो पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दी गई ।

पुलिस गायब युवती की तलाश कर रही है ।

Most Popular