शिमला में 14 वर्षीय स्कूली छात्रा और एक सरकारी कर्मचारी ने आत्महत्या की है । छात्रा की मौत संदिग्ध बताई जा रही है , जबकि कर्मचारी के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस के मुताबिक शहर में एक नौवीं कक्षा
की छात्रा फंदे से हुए लटकी मिली है। यह भोरंज की रहने वाली थी और माता-पिता के साथ शिमला शहर में रह रही थी। घटना के समय यह छात्रा घर पर अकेले थी। परिजन बाहर गए थे। दूसरी घटना मैहली क्षेत्र की है यंहा पर
कांगड़ा के नगरोटा बगंवा निवासी अभिषेक चौधरी (27) पुत्र नरेश चौधरी कमरे में फंदे से लटका मिला। अभिषेक खाद्य आपूर्ति विभाग में बतौर डाटा आपरेटर कार्यरत था। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। इसमें कर्मचारी ने
मानसिक तनाव आत्महत्या का कारण बताया है। पुलिस के मुताबिक छात्रा के पिता दुकान चलाते हैं। माता लोगों के घर में काम करती है। वीरवार देर शाम को जब उसकी मां ने फोन किया तो नहीं उठाया। इसके बाद पिता घर पहुंचे तो
दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद छत से पिता कमरे में गया तो देखकर होश उड़ गए। बेटी बाथरूम में फंदे से लटकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वही दूसरी घटना मैहली क्षेत्र की है। अभिषेक कसुम्पटी स्थित खाद्य
आपूर्ति निदेशालय में कार्यरत था और किराये के मकान में रह रहा था। प्रारंभिक जांच के मुताबिक अभिषेक पिछले दो दिनों से कार्यालय नहीं गया था। साथी कर्मचारियों ने इसे फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वीरवार
रात को जब साथी कर्मी उसे ढूंढने आए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अभिषेक कमरे में पंखे
से फंदा लगाकर लटका पड़ा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
Trending Now