Friday, December 20, 2024
Homeसोलन13 मई को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर तैयारियां...

13 मई को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू

पंकज गोल्डी

सोलन : जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोड़ो में 13 मई को प्रस्तावित प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो गई है। वही प्रशासन भी प्रधान मंत्री के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। पुलिस विभाग भी सुरक्षा इंतजामों को लेकर बेहद चौकस दिखाई नजर आ रही है। पीएम सुरक्षा के मद्देनजर सोलन को छावनी में तब्दील किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का सख्त पहरा है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
वही एसपी मधुसूदन शर्मा और एएसपी शिव कुमार शर्मा पुलिस व्यवस्था पर स्वयं नजर बनाए हुए है। शनिवार को हेलीकॉप्टर की भी लैंडिंग ट्रायल करवाया गया। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोलन पहुंचेगे। एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों के हवाले सुरक्षा की जिम्मेवाई सौंपी गई है। वहीं पुलिस कर्मियों के ठहरने का इंतजाम शहर की सामाजिक संस्थानों एवं गुरुद्वारों में किया गया है।

Most Popular