महिलाओं को सम्मानित करना पुरुष को अधिक मनुष्य बनाता है : शेखर पाठक
रेणुका गौतम, कुल्लू : साहित्य उत्सव कुल्लू के अंतिम दिन जहां जिला कुल्लू के हरिपुर में माइंडस्केप आर्ट गैलरी का शुभारंभ हुआ। वहीं जिला की 11 महिला पत्रकारों को आवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। इस दौरान यहां अभिव्यक्ति का संगम कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। प्रसिद्ध राष्ट्रीय साहित्यकार,पर्यावरणविद एवं पद्मश्री शेखर पाठक कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे।
जिला की 11 महिला पत्रकारों को शेखर पाठक के हाथों आवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला पत्रकार कमलेश वर्मा, रेणुका गौतम, आशा डोगरा, नीना गौतम, लवलीन थरमाणी, अनुरंजनी गौतम, पूजा ठाकुर, सपना शर्मा, पूजा कश्यप व प्रेस क्लब की ब्रेंड एंबेसडर कल्पना ठाकुर को आवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी साहित्यकारों, लेखकों, कवियों व बुद्धिजीवी वर्ग ने सभी महिला पत्रकारों को बधाई दी।
इस अवसर पर शेखर पाठक ने कहा कि महिलाओं को सम्मानित करना पुरुष को अधिक मनुष्य बनाती है। कलाएं संवाद करती है, संवाद ही देश और समाज को आगे ले जाने का सामर्थ्य रखती है। नदी को अपना सामान लेने दें। इस अवसर पर प्रधान प्रेस क्लब कुल्लू धनेश गौतम ने प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी सम्मानित महिला पत्रकारों को बधाई दी।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के कार्यकारी महासचिव जसपाल सिंह पाल, सुरेश शर्मा, संतोष धीमान, किशन श्रीमान, गणेश गन्नी आदि उपस्थित रहे। जबकि माइंडस्केप आर्ट गैलरी की संचालिका डॉ. संजू पाल ने सभी का स्वागत किया।