विजय ठाकुर
हिमाचल प्रदेश सरकार भारती ने कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी आपदा के चलते पूर्ण सहयोग देने का संकल्प दोहराया है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा स्थिति पर काबू पाने के लिए जो सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं कि भारत के साथ-साथ अन्य देशों ने भी इसकी काफी तारीफ की है। हिमाचल प्रदेश में भी जयराम ठाकुर सरकार केंद्र सरकार का अनुकरण करते हुए एहतियात बरत रही है इसी के चलते देश और प्रदेश में इस महामारी का असर अन्य विकसित देशों की अपेक्षा बहुत कम है मगर फिर भी इस त्रासदी से बचने के लिए भविष्य में पूरा जागरूक होना जरूरी है ।केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में लगे हुए कर्मचारियों का मनोबल बनाए रखने के लिए सरकार की तरफ से 50 लाख की बीमा सुविधा दी है। सहकार भारती इसके लिए प्रदेश और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करती है। सहकार भारती के अध्यक्ष जोगेन्द्र वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय ठाकुर, महासचिव गोपाल झिल्टा,प्रांत सचिव कुलविन्द्र बिहाल का कहना है कि सहकार भारती हिमाचल प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में एक स्वयंसेवी संस्था है तथा सरकार से निवेदन करती है कि लॉक डाउन के दौरान शहरों से लेकर गांव तक राशन वितरण जैसी कई समाज सेवा में लगे हुए कर्मचारियों को बीमा योजना के अंतर्गत लाया जाए ताकि उनका मनोबल बढ़ सके। सरकार इसे मांग नहीं अपितु एक सुझाव समझे क्योंकि सहकारी सभाओं के कर्मचारी संगठन से इस बात को सरकार तक पहुंचाने की बार-बार मांग कर रहे हैं। सहकार भारती संकट के समय में केंद्र तथा प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।