Saturday, September 13, 2025
Homeकांगड़ाजाको राखे साइयाँ मार सके न कोई

जाको राखे साइयाँ मार सके न कोई

कोटला : जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। यह कहावत रविवार को जवाली-32 मील मार्ग पर सच साबित हुई। रविवार को हरियां के पास कार एचपी 54 बी 0648 सड़क किनारे लोक निर्माण विभाग द्वारा डाली गई चिकनी मिट्टी पर स्किड होकर पलट गई। लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि चालक को कोई चोट नहीं आई। अगर कार थोड़ी सी आगे चली जाती तो करीबन 150 फीट गहरी खाई में गिरती। लोगों ने चालक को बड़ी मशक्कत के कार से बाहर कार निकाला। चालक की हालत ठीक है। कार चालक ने बताया कि वह हौरी देवी से पालमपुर को जा रहा था कि उक्त स्थान पर टायर चिकनी मिट्टी पर स्किड हो गया और कार पलट गई। गनीमत रहा कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

Most Popular